एकता की नयी मिसाल....
**********************
अयोध्या मामले में मुस्लिम समुदाय का बड़ा धडा साहसिक प्रस्ताव के साथ सामने आया है की मुस्लिमो को अयोध्या मंदिर की ज़मीन से दावा वापस लेकर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ़ कर देना चाहिए, साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अपील का विचार भी छोड़ देना चाहिए | सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के अयोध्या फैसले पर बयान पे अनेक मुस्लिम नेताओं ने आपत्ति जताई है | इन नेताओं का मानना है की इस संवेदनशील मुद्दे पर इन्हें भड़काऊ बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए | इन सबसे बढ़कर शिया युवाओं का एक संगठन "शिया हुसैनी टाइगर" ने मंदिर निर्माण के लिए पंद्रह लाख (१५ लाख) रुपये देने की घोषणा की है, संगठन के नेता शमील शम्सी ने कहा है की सभी मुसलमान भाई मंदिर बनाने में सहयोग करें |
**********************
अयोध्या मामले में मुस्लिम समुदाय का बड़ा धडा साहसिक प्रस्ताव के साथ सामने आया है की मुस्लिमो को अयोध्या मंदिर की ज़मीन से दावा वापस लेकर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ़ कर देना चाहिए, साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अपील का विचार भी छोड़ देना चाहिए | सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के अयोध्या फैसले पर बयान पे अनेक मुस्लिम नेताओं ने आपत्ति जताई है | इन नेताओं का मानना है की इस संवेदनशील मुद्दे पर इन्हें भड़काऊ बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए | इन सबसे बढ़कर शिया युवाओं का एक संगठन "शिया हुसैनी टाइगर" ने मंदिर निर्माण के लिए पंद्रह लाख (१५ लाख) रुपये देने की घोषणा की है, संगठन के नेता शमील शम्सी ने कहा है की सभी मुसलमान भाई मंदिर बनाने में सहयोग करें |
No comments:
Post a Comment