विप्र महाकुंभ 2012 जयपुर
विप्रजनों को सामूहिक एकता-संगठन की जरुरत है। वर्तमान समय में जिसकी पूजा होती है वह है ‘शक्ति’। आगामी दिसम्बर माह की 16 तारीख को प्रदेश की राजधानी जयपुर में चतुर्थ ‘विप्र महाकुंभ’ हेतु जागृति-इच्छाशक्ति के साथ हमें अपने स्वाभिमान को दिखाना होगा।
भगवान परशुराम का नाम विप्र से जुड़ा है और उनके स्वाभिमान के लिए हमें अपना सर्वस्व झोंक कर विप्र महाकुंभ में उपस्थिति दिखलानी है।
विप्र को अपनी आत्मा को जगाकर स्वत: आगे आना होगा। विप्र महाकुंभ का 16 दिसम्बर का एक दिवसीय कार्यक्रम और उसके सफलतम क्रियान्वयन और परिणाम में सभी के स्वत: जुड़ाव से संभव होगा। साधन-संसाधन मायने नहीं रखते आवश्यकता हमें अपने स्वाभिमान को जिंदा रखने की है
join me on facebook.com
mob.= 9667424691 ,
विप्र महाकुंभ 2012 जयपुर
ReplyDeleteविप्र महाकुंभ 2012 जयपुर
ReplyDelete